Latest News

बुधवार, 27 नवंबर 2019

कल्यानपुर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता फरार अभियुक्त आयुष खेमका गिरफ्तार#Public Statement


(वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट) 27 नवम्बर 2019  कानपुर के थाना कल्याणपुर के थानाध्यक्ष अस्वनी पांडेय ने ये अब कसम खा ली है  कि अपराधियों को जीने नही देगे इस महीने तो अभी तक का रिकार्ड तोड़ दिया जिसमें कल्यानपुर इस्पेक्टर अस्वनी पांडेय और उनकी टीम ने अच्छा कार्य भार संभाल रहे हैं जो अपराधी वांछित चल रहे हैं उनको एक एक करके कारगर का रास्ता दिखा रही है कल्यानपुर पुलिस यही कारण है कि विगत वर्षों से हो रहे अपराधियो को नाक के चने चबाने पड़ रहे हैं  आज  दिनांक 13 .3.19 को वादिनी मुकदमा द्वारा पंजीकृत कराए गए मुकदमा अपराध संख्या 213 /19 धारा 376 /506 भारतीय दंड विधान व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त आयुष खेमका पुत्र सुनील खेमका निवासी एनआरआई सिटी कानपुर नगर को आज दिनांक 27.11 .19 को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी गेट के सामने समय 15:05 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार लखनऊ भेजा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision