Latest News

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

थाना बादशहीनाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से रोशनी चौरसिया की रिपोर्ट) 28 /11/19 कानपुर: आज दिनांक 28/11/19 की देर रात्रि बादशहीनाका उप निरीक्षक मय फोर्स के साथ कोपरगंज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी कोपरगंज चौराहे की तरफ से सवार एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। तो घबराया हुआ अपराधी बिना गाड़ी रोके घंटाघर चौराहे की तरफ भागने लगा। जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से घंटाघर चौराहे से टाटमिल चौराहे होते हुए सीओडी पुल के नीचे से सुजातगंज मालगाड़ी क्रासिंग की तरफ भागे तथा रेलवे क्रॉसिंग के 200 मीटर पहले समय रात्रि 3:15 बजे मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और क्रॉसिंग की तरफ भागने लगे पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षा के लिए जवाबी कार्यवाही की गई।

 जिससे एक बदमाश के पैर पर गोली लगी और घायल होकर जमीन पर गिर गया और उसका दूसरा साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया।पुलिस द्वारा घायल अपराधी को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई तो अपराधी ने अपना नाम राजू उर्फ मेहताब पुत्र अख्तर हुसैन निवासी  चिस्तीनगर 60 फीट रोड मंगला बिहार थाना चकेरी कानपुर नगर पूर्व पता बेगम शबीना का हाता अर्दली बाजार बनारस बताया।घायल शातिर अपराधी के पास से एक अदत तमंचा 12 बोर, दो अदत जिंदा कारतूस 12 बोर के एक अदत खोखा कारतूस 12 बोर,एक अदत चोरी की मोटरसाइकिल डिस्कवर नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं बरामद हुआ।घायल अपराधी बदमाश के विरुद्ध जनपद कानपुर नगर व अन्य जनपद के विभिन्न थानों में लूट ,डकैती, हत्या के प्रयास गैंगस्टर व शास्त्र अधिनियम के आधा दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं शातिर गैंगस्टर अपराधी से पुलिस द्वारा और भी पूछताछ की जा रही है और उसके फरार साथी की भी तलाश जारी है।

 पुलिस द्वारा घायल अपराधी को उपचार हेतु के.पी.एम. अस्पताल भेजा गया है।जिस पर विभिन्न मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है ।शातिर अपराधियों की धरपकड़ में लगी टीम प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार थाना बादशहीनाका,उपनिरीक्षक हरीश कुमार, चौकी प्रभारी लोहामंडी थाना बादशहीनाका,उप निरीक्षक हेमेंद्र कुमार यादव बीट प्रभारी थाना बादशहीनाका,का0 5115 दीपक कुमार मिश्र,का0 3301 शम्बू राजा, का0 4772 स्वयश कुमार यादव, का0 1329 विपिन कुमार ने मय फोर्स के साथ क्षेत्र में घूम रहे गैंगस्टर शातिर अपराधी को अपनी हिरासत मे लेकर बहुत ही काबिलियत और बहादुरी का कार्य कर क्षेत्र की जनता को सुरक्षित रखने में संपूर्ण फर्ज अदा कर सफलता हासिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision