(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) दिनांक:-25, नवम्बर2019दिन:-सोमवार ,सुबह :-10:30बजे से डेंगू से बचाव की दवाओं का वितरण एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल मंडल 180(नार्थ)एवं हम साथ🤝 साथ फाउंडेशन द्वारा कानपुर द्वारा शास्त्री भवन (महराष्ट्र मंडल)खलासी लाइन कानपुर स्थित स्कूल के सभागार मे सभी छात्र छात्राओं को डेगूं से बचाव की होम्योपैथिक दवा निशुल्कः दी गई साथ ही आसपास के निवासियों को भी दवाओं का वितरण किया गया साथ ही एलाई डा पी एन मिश्रा ने सभी को डेगूं से बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने की बात कही ।
इंटरनेशनल चीफ क्वार्डिनेटर एलाई ए एस अग्रवाल जी, ने मलिन बस्तियों मे इस प्रकार के शिविर लगाने पर जोर दिया,इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन एलाई डा पी एन मिश्रा,एलाई छाया तिवारी (अध्यक्ष जिज्ञासा)एलाई नीलम गुप्ता(सचिव जिज्ञासा)एवं हम साथ 🤝साथ संस्था की सभी सदस्याएं एलाई डा संतोष शुक्ला, हनी रस्तोगी, नितिका रस्तोगी,रितु रस्तोगी, रिचा गुप्ता, स्वाती रस्तोगी, गरिमा रस्तोगी, सुनीता वर्मा, सोनी रस्तोगी, पूनम वाल्दिया, शशी जी,नमिता मालवीय,सभी ने पूर्ण सहयोग दिया। Sevarth- Ashish omar, Sagar awasthi (cinema advt.)🚩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें