Latest News

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

आखिरकार प्रशासन कब जागेगा या बड़ा हादसा होने का कर रहे हैं इंतजार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/11/19 उरई।ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है  जिला जालौन के ग्रामो मे जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर मक्का भूनने वाली मशीन  कसे हुए हैं और देखना तो यह है कि गाड़ी पर मोटरसाइकिल के साइड में गैस सिलेंडर कसा हुआ है उसी से मक्का भूनने वाली मशीन चलती है जबकि मोटरसाइकिल ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल से चलती है गैस सिलेंडर जब चालू करते हैं और गाड़ी में भरा पेट्रोल कभी भी आग का गोला बन सकता है गैस सिलेंडर पेट्रोल दोनों मिलकर कभी भी बड़ा रूप ले सकते हैं । और गांव गांव जाकर इन मक्का को बेचते हैं तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में अगर प्रशासन इन विक्रेताओं पर रोक नहीं लगाएगा तो आगे चलकर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और यही विक्रेता फिर प्रशासन पुलिस को परेशान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision