(पब्लिक स्टेटमेंट साप्ताहिक समाचार पत्र से रिया गोस्वामी की रिपोर्ट) 03/11/19 कानपुर: नौबस्ता क्षेत्र के हंसपुरम गल्लामंडी वार्ड-22 में लालपुर चौराहे के पास की रोड न बनने पर क्षेत्रीय लोग व महिलाएं पार्षद शीला पांडेय व पति अजय पांडेय के पास गई व रोड बनवाने को कहा तो पार्षद ने कहा मुझे वहाँ से वोट नही मीले मैं वहाँ रोड नही बनवाऊंगा इस पर लोगो ने कहा वोट दिए है तो अभद्रता से बात करते हुए लोगो को पार्षदपति अजय पांडेय ने अपने घर से भगा दिया व महिलाओं से भी बिगड़ गये। इस बात पर क्षेत्रीय लोगो मे आक्रोश आ गया और वो अपने घरों से निकलकर लालपुर चौराहे पर पैठ गये, रोड कब बनेगी यह जनता का सवाल है जब तक हमे नही बताएंगे तब तक हम नही हटेंगे रोड जाम की सूचना मिलते ही नौबस्ता थाना व विधनु थाने की फोर्स पहुँची व लोगो की बात की पार्षद की अभद्रता पर कार्यवाही करेंगे और आपकी रोड भी बनेगी इस प्रकार से लोगो आक्रोश शांत कराया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें