Latest News

सोमवार, 11 नवंबर 2019

बिजली के खंभे पर तार जोड़ते समय लगा करंट युवक गंभीर रूप से घायल#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/11/19 उरई ।विधुत सप्लाई के समय ही खंबे पर चढ़कर तार जोड़ना युवक के लिए जान जोख़िम में डालने जैसा हो गया। करंट की चपेट में आने से युवक खंबे से नीचे गिर पड़ा। गंभीर हालत में एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया गया। विरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास बिजली खंबे पर मुकेश (28) पुत्र राजू दोहरे बिना शट डाउन किए खंबे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर के तार जोड़ने लगा। तभी सप्लाई चालू होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। ईश्वर की ग़नीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और युवक करंट के कारण खंबे से नीचे गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जहां उसका इलाज  किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision