Latest News

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

माता के जगराते में जागरण पार्टी ने भक्तो को मधुर संगीत से किया भाव विभोर#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से रिया गोस्वामी के साथ वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट)कानपुर।काकादेव के रानीगंज मे शनिवार को शहर की जानी मानी पत्रकार अंजली सिंह द्वारा एक विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमे गुणगान कर्ता अनिल कैलाश जागरण पार्टी के द्वारा जागरण सम्पन्न किया गया जहां पर सैकडो भक्तो ने माता के जागरण मे सम्मलित होकर पार्टी द्वारा नए-नए भजन सुनकर आनंद लिया वही जागरण मे माता रानी का आवाहन ने अपनी सुंदर आवाज से ......भजन गा कर किया।वही शैफाली ने सारे भक्तो को अपनी गायकी के माध्यम से दरबार मे नाचंने को मजबूर कर दिया जहा भक्तो ने खूब झूमकर नाचकर जागरण का आनंद लिया।अमर तिलकधारी ने अपनी सुदंर सुदंर झांकियां दिखाकर भक्तो का मन मोह लिया।

 इस कार्यक्रम में कानपुर की जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुए  रजत श्री फाउंडेशन से अरविंद सिंह जी और दीप्ति सिंह जी बूंद सेवा संस्थान के डायरेक्टर ठाकुर दीपिका सिंह जी उमा जैन  कमल टेक्सटाइल के ऑनर अनिल जैन गोपाल जी अर्जुन दिक्षित एसपी विनायक राघवेंद्र सिंह चौहान शिवमंगल शुक्ला मयंक सैनी सुखबीर सिंह भदोरिया  उमेश शुक्ला सरस मा आकाश सिंह अमन सिंह प्रशांत तिवारी लखनऊ से आई गायिका और दूरदर्शन की जानी मानी हस्ती जया श्रीवास्तव कानपुर की डुएट सॉन्ग की जानी-मानी गायिका  सॉन्ग फेमस ज्योतिषना जी कानपुर की जानी-मानी सिंगर जो अपनी आवाज से कानपुर के भक्तों का दिल मैं मैया के नाम की ज्योति जला देती है सेफाली द्विवेदी जी जिन्होंने जिस भी दरबार में अपनी हाजिरी लगाई उस दरबार में सारे भक्तगण झूम उठे वही अनु थापा अग्नि चक्र योगेंद्र सिंह अक्षय मिश्रा जीएस मूवी शिवकाशी डिजिटल स्टूडियो से आये सभी लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision