Latest News

सोमवार, 25 नवंबर 2019

यातायात माह के तहत राम श्री पब्लिक स्कूल ने कराया नुक्कड़ नाटक#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 25/11/19 एन सी सी कैडेट के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने निकाली  जागरूकता रैली,
उरई (जालौन)  जिला प्रशासन द्वारा कई दिनों से यातायात माह के तहत लोगों की सुरक्षा के लिए जागरूकता रैली निकालकर लोगों को हेलमेट सीट बेल्ट के लिए जागरूक किया जा रहा है और यातायात के नियमों को पालन करने के लिए कहा जा रहा  उसी के तहत आज राम श्री पब्लिक स्कूल और एनसीसी द्वारा नुक्कड़ सभा व रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेलमेट व  सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया उनके के साथ कई प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

 बताते चलें जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार द्वारा यातायात माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए गए उसके तहत आज राम श्री पब्लिक स्कूल और एनसीसी ने भी लोग जागरूक करने के लिए एक विशाल रैली निकाली व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया नुक्कड़ सभा मैं बच्चों ने कई कार्यक्रम किए जिससे लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए प्रेरणा मिली एक नाटक ऐसा करा जिसमें अधिकारी से लेकर हर कोई ताली बजाता रह गया जिसमें कम उम्र में लोगों को मरने के बाद यमराज द्वारा कई सवाल पूछे गए जिसमें कई लड़कियों ने हेयर स्टाइल द्वारा हेलमेट ना लगाने का बहाना बनाया गया वहीं यमराज ने कहा तुम्हारे हेयर स्टाइल के कारण कम उम्र में आज तुम्हारी मृत्यु हो गई वही एक लड़के द्वारा दारू पीकर  गाड़ी चलाने का बहाना बनाया गया ऐसे कई नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया नाटक  कोई भी हो लेकिन लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा और इसके तहत कई लोग प्रशासन की मुहिम में शामिल भी हुए।

  रैली का शुभारंभ टोनल से किया गया इसके बाद  मच्छर चौराहे पर पहुंचकर नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ फिर आगे अंबेडकर चौराहे पर रैली  पहुंची इसके बाद फिर लोगों को  जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए उसके बाद फिर  टोन हाल पर  आकर रैली समाप्त हो गई  वहीं रैली में शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा जिला यातायात प्रभारी अनिल कुमार टीआई राकेश कुमार  महिला थाना अध्यक्ष ललिता कुमारी समाजसेवी डा ममता स्वर्णकार समाजसेवी, अलीम सर  समाजसेवी ,शांति स्वरूप, पत्रकार सुनील कुशवाहा पत्रकार,  शैलेंद्र प्रताप सिंह पत्रकार, प्रदीप कुमार महतवानी पत्रकार, नसीम सिद्दीकी, और  राम श्री पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर  आंचल निगोतिया,  अनुराग मेसी ,प्रधानाचार्य , मीता खन्ना ,रचना आनंद ,गौरव, मीनू, शकील ,दीपक ,मनमोहन ओपन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision