Latest News

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

युवक ने पेड़ पर फाँसी के फंदे पर झूल कर की मौत#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 29 नवंबर 2019 उरई।जालौन। एक युवक ने पेड़ में लटक कर लगाई फांसी थाना  कुठौंद के अंतर्गत ग्राम नहिली में अपने सगे मामा के यहां आया हुआ था जिसका नाम  हाकिम पुत्र जगराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम  अभेदेपुर थाना सिरसा कलार का रहने वाला था  । जो अपने खास मामा दयाराम पुत्र रामदयाल दोहरे के यहां आया था और यही पास पड़ोस के होटलों पर अपना काम भी करता था। इसका कुछ मानसिक संतुलन डिस्टर्ब भी रहता था । तथा नशा आदि भी करता था इसी कारण से उसने  आशीष तिवारी के खेत में खड़े पेड़ में फंदा डाल खुदकुशी कर ली  इस घटना की जानकारी बृजेश कुमार  नाहिली द्वारा उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को ज्ञात कराई गई । जानकारी मिलते अनिल कुमार अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुँचकर लटकती हुई लाश को नीचे उतारकर  पंचनामा भर  पोस्टमार्टम के लिये उरई भेज दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision