(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 27/11/19 कानपुर: डी2 गैंग का शार्प शूटर एवं हिस्ट्रीशीटर शब्लू पुलिस को एक बार फिर गच्चा देकर हुआ फरार, चमनगंज हिस्ट्रीशीटर और टॉप10 अपराधी हिस्ट्रीशीटर शब्लू पुलिस को चकमा देने में कामयाब हुआ मौके से फरार अनवरगंज पुलिस की छापेमारी के दौरान अपराधी शब्लू साथी शानू (लफ्फाज) संग मौके से हुआ फरार एक अन्य साथी आसिफ रायनी भागने में हुआ असफल चढ़ा पुलिस के हत्थे, अपराधी शब्लू का सहयोगी आसिफ रायनी मादक पदार्थ व अवैध असलहे के साथ मौके से हुआ गिरफ्तार, क्षेत्रीय लोगो की माने तो अपराधी शब्लू के सफेदपोश संगे साथी आसिफ रायनी को छुड़ाने की पुरजोर कोशिश में लगे होने की आशंका आसिफ रायनी कई गम्भीर मुकदमो के साथ थाना बजरिया से अपराधी शब्लू के साथ वांछित था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें