(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट) 05/11/19 कानपुर: आज गैंजेस मॉल मे शताब्दी ट्रेवल्स के दूसरे कार्यालय का हुआ उद्धघाटन शताब्दी ट्रेवल्स एजेंसी लगातार अपने नए आयाम लिख रही है इसी क्रम मे आज गैंजेस मॉल मे शताब्दी ट्रेवल्स के नए कार्यालय का उट्घाटन हुआ।जहां मुख्य अतिथि - नारायण शर्मा ने उसका फीता काटकर उट्घाटन किया इस दौरान उनहोंने बताया की सन 1992 मे स्थापित हुआ था यात्रियों की मूलभूत की आवश्कताओं को ध्यान मे रखते हुए सफलता के नए आयाम लिख रही है।वहीं खालिद रशीद जी ने बताया की यहाँ से यात्रियों की बुकिंग का केंद्र बनाया गया है यात्रियों को फजलगंज जाने मे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। इसी कारण अब टाटमिल गैंजेस मॉल मे यात्रियों को यह सुविधा यही से प्राप्त होगी। कार्यक्रम में उपस्थित इशांत अली,अदनान खान ,सामनान खान ,जसी शुक्ला,सत्य प्रकाश तिवारी जी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें