( विरेन्द्र शर्मा, की रिपोर्ट) 25 नवम्बर 2019 कानपुर के थाना गोविंद नगर के दादानगर चौकी के अंतर्गत बीयर बार में हुई लाखों की चोरी जिससे दादानगर में चोरों का दहशत का माहौल बन गया आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस इतनी सुस्त हो गई है कि गश्त करने वाले सिपाही आराम से चौराहे पर बैठ के सोया करते हैं जबकि सोचने की बात तो यह है बाहर का ताला टूटता है और किसी को जानकारी नहीं हो पाती है यह मेन रोड की बात है कोई व्यक्ति आता है और शटर का ताला तोड़कर 52 पेटी बियर शाप से चली जाती है और जेब्रा आती है कहती है रात भर तो इसी चौराहे पर गश्त करते हैं फिर भी चोरी हो जाती है लगता तो ऐसा है कि पुलिस की मिलीभगत से चोरों का आतंक दादानगर में जारी है चौकी का हाल तो अजब निराला है चौकी इंचार्ज तो अपने आप को हिटलर समझते हैं किसी पीड़ित की फरियाद भी नहीं सुनते हैं आए दिन जनता दादानगर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह से प्रताड़ित रहती है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें