Latest News

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

पीआरबी द्वारा खोये बच्चों को खोज कर उनके मातापिता को सुपुर्द किया#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/11/19 उरई ।पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में पीआरवी 1579 थाना उरई द्वारा दिनांक 15/11/2019 को समय 10:26 बजे इवेंट 3007 द्वारा जमुना पैलेस उरई से 02 बच्‍चे क्रमश: 05 वर्ष व 03 वर्ष के मिलने की सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर जाकर बच्‍चों को अपनी संरक्षा मेंलेकर आस पास के क्षेत्र में जानकारी की गयी एवं सभी थानों से बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट की जानकारी करायी जहां से कोई जानकारी प्राप्‍त नहीं हुयी ।पीआरवी बच्‍चों के परिजन को खोजती हुयी कंकड़ मोहल्‍ला अनमोल वाली गली पहुंच गयी जहां बच्‍चों ने अपने घर को पहचान कर उस ओर इशारा किया जहां जाकर बच्‍चो के माता पिता की पहचान कर बच्‍चो को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जो एक दिन गायब थे । पीआरवी द्वारा किये गये इससराहनीय कार्य के लिए 112 मुख्‍यालय द्वारा पीआरवी ऑफ द डे से सम्‍मानित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision