Latest News

सोमवार, 18 नवंबर 2019

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,युवक की मौत को लेकर संशय#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 18/11/19 उरई।दीवाली की दौज के बाद बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला युवक विजदुवा के खेत में पेड़ से लटका मिला। निर्वस्त्र हालत में युवक का शव सड़ चुका है। सुबह खेत पर जब गन्ने की कटाई होनी गई तब घटना सामने आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए है। दिल्ली में बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाला इंद्रजीत (18) पुत्र राजभईया निवासी छोटी सुरावली दीवाली की भाई दूज के बाद अपने घर से जाने की बात कहकर निकला था। जिसका शव निर्वस्त्र हालत में आज विजदुवा के पवन बाजपेयी के खेतों पर लभेड़े के पेड़ से लटका मिला। साफी के फंदे से लटके शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि काफी पुराना है। जिससे बदबू आने लगी है। मौके पर युवक का बैग,तीन मोबाइल,स्कूली कागज़ात आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। हालांकि घटना की परिस्थिति पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कि युवक के घर से जाने के बाद अभी तक घरवालों के सम्पर्क नहीं हुआ क्या? युवक ने अगर आत्महत्या की तो शरीर पर कपड़े उतारकर की क्या? फ़िलहाल तो पुलिस जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision