(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 10/11/19 कानपुर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस रावतपुर गांव के सैय्यद नगर थाना कल्याणपुर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बड़े धूम धाम से जुलुस सम्पन्न हुआ। रावतपुर गांव के जामा मस्जिद , नूरी मस्जिद,मदीना मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शानों शौकत से साथ निकला साथ ही जिले भर में जुलूस शान ओ शौकत से निकाले गए। जुलूस में शामिल लोग इस्लामी झंडे के साथ तिरंगे को हाथ में लेकर नबी के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान बच्चों और युवकों का जोश देखते ही बन रहा था।इस्लामी कलेंडर में ईद मिलादुन्नबी का बड़ा महत्व है। हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम के दुनिया में आगमन की खुशी में पिछले कई दिनो से जलसे हो रहे थे। रविवार को ईदमिलादुन्नबी पर पूरे कानपुर में शान ओ शौकत से जुलूस निकाला गया।जहाँ जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ, रावतपुर गांव कर्बला में जाकर समाप्त हुआ।मस्जिदों के सभी इमामो ने नबी ए पाक की जिन्दगी पर रौशनी डाली।जुलूस में रूटों पर जगह जगह जुलूस का फूल मालाओ से स्वागत किया ग़या। जुलूस में सुरक्षा के लिए काफी ज्यादा पुलिस मुस्तैद रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें