(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/11/19 सुबह आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम के साथ ही ईद उल मीलादुन्नबी त्योहार की धूम।
उरई ।मजहबे इस्लाम के पैगम्बर आक़ा नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम की विलादत(जन्म) के पमौके पर कालपी की आवाम तथा अकीदतमंदों ने प्रमुख इस्लामिक विद्वान हाजी मुजीब अल्लामा के नेतृत्व मे सुबह चार बजे बड़ी मस्जिद के सामने गेट से जुलूस-ए-चिरांगा निकला। निर्धारित कार्यक्रम के तहत फजिर की नमाज़ अदा करने के बाद बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने मस्जिद के गेट के सामने इस्लामी परचम फहरा कर ईद उल मीलादुन्नबी पर्व की जानकारियां दी गई। जुलहटी चौराहे मे आयोजिय समारोह के दौरान जुलूस-ए-चिरांगा हाजी मुजीब अल्लामा की अगुवाई में निकालने के उपरांत उन्होने झंडा फहराने का कलाम भी पढ़ा और सलाम व नात पढी गई। जिसमें इस मौके पर कारी शमशुद्दीन रहमानी, हाफिज इरशाद अशरफी,मौलाना नजमुल हुदा, हाफिज रफ़ीक़, फहीम अंसारी, मु• अनवार, वसीम पुर्व सभासद, पुर्व चैयरमैन कमर अहमद,मुन्ना अंसारी सज्जाद मास्टर, इस्माईल, सईद, अज़हर, फ़ैज़, ज़ैद, रफ़ीक़,आकिब,साजिद,वारिस समेत भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें