(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई।आज दिनांक 05.11.2019 को अपर जिलाधिकारी जालौन श्री प्रमिल कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 अवधेश सिंह एवं अन्य अधिकारीगणों / कर्मचारीगणों के साथ कस्वा उरई के कांशीराम कालोनी में आगामी त्यौहार एवं अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरूओं/स्थानीय लोगों/ S-10 के सदस्यों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर सम्बोधित किया तथा सभी से अपेक्षा की गयी कि आपसी भाईचारे व सौहार्द को बनायें रखें एवं अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलाएं। इसके अलावा जनपद के सभी थानों में अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में बैठक कर सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी अफवाह पर ध्यान न देकर शांति बनाए रखें और न ही कोई अफवाह फैलाएं। माननीय कोर्ट द्वारा जो निर्णय आता है, वह हम सबको स्वीकार करना होगा।अधिकारियों ने सभी से शान्ति बनाये रखने हेतु अपील की गयी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें