Latest News

शनिवार, 23 नवंबर 2019

झंडा दिवस पर डीआईजी ने फहराया झंडा#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 23/11/19 उरई । पुलिस लाइन उरई मे डीआईजी झांसी ने झंडा दिवस पर झंडा फहराते हुए पुलिस जवानों को झंडा दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

आज झंडा दिवस के अवसर पर डीआईजी झांसी सुभाष बघेल ने पुलिस लाइन उरई मे झंडा फहराने के बाद पुलिस जवानों को झंडा दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस रिक्रूट का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होंने डायल 100 को डायल 112 मे परिवर्तन करने की कार्यवाही को अम्लीजामा पहनवाया।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार, एएसपी डा.अवधेश सिंह के अतिरिक्त सभी अधिकारी मौजूद रहे।इसी प्रकार जनपद के सभी थानों, कोतवाली में वहाँ के प्रभारियों ने झंडा दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के साथ अधिकारियों ने पुलिस जवानों को झंडा दिवस के महत्व को बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision