Latest News

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

जुँए मे चीटिंग से क्षुब्ध साथी किशोरों ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की#Public Statement




(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 22/11/19 उरई। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनेहटा मे जुँए मे चीटिंग से क्षुब्ध साथियों ने मिलकर युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पर एएसपी, सीओ तथा आटा थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी प्राप्त कर आरोपी किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी डा.अवधेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मृत युवक के पिता ने तहरीर मे बताया था कि सीताशरण(17)की विगत दिवस कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। तहरीर मे उसने तीन मृतक के साथियों को आरोपी बताया था।

सीओ कालपी संजय शर्मा के नेतृत्व में आटा थाना प्रभारी/स्वाट/सर्विलांस सेल को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम ने सुरागरसी के दौरान तीनों किशोरों को कुटरेश्वर मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया।जिनकी उम्र 15-16 वर्ष है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक सुदीश कुमार स्वाट टीम, प्रदीप कुमार थाना आटा, कां0विकास कुमार, संध्या यादव, सतेन्द्र सिंह, गौरव कुमार, चालक अनिल कुमार थाना आटा शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision