Latest News

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

हर वर्ष की भांति मनाया गया बाल-भवन में बाल दिवस, बच्चों ने दिखायी कला प्रदर्शनी#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से रोशनी चौरसिया की रिपोर्ट) कानपुर:आज दिनांक 14 नवंबर 2019 को जवाहरलाल नेहरू  के जन्म  दिवस  के रूप में पूरे भारत वर्ष में बाल दिवस मनाया जाता है जो कि फूल बाग स्थित बाल भवन में भी आज बड़ी धूमधाम से रंगमंच तैयार कर गीत प्रतियोगिता संस्कृतिक नृत्य कला प्रतियोगिता खेल कूद प्रतियोगिता आदि बालक बालिकाओं में हिस्सा लेकर और सभी कलाओं का प्रदर्शन कर वहां पर उपस्थित सभी शिक्षकों अभिभावकों और बच्चों का मन मोहित कर उत्सुकता और खुशी का माहौल बनाया वहीं विभिन्न स्कूलों से आए हुए कक्षा 6 से 12 (इंटरमीडिएट) तक के बच्चों ने आज के युग में प्रगतिशील वैज्ञानिक तकनीकी के प्रोजेक्ट बनाकर और उसके बारे में बता कर अध्यापकों का सिर गर्व से और भी ऊंचा कर दिया जिसे देखते ही बन रहा था सभी छात्र छात्राओं ने वैज्ञानिक तकनीकी के मॉडलों को बनाकर यह संदेश दे रहे थे की हमारा भारत वैज्ञानिक तकनीक में बहुत ही प्रगतिशील और उन्नति पर है। वहीं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अध्यापकों ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया सभी की कला प्रदर्शनी को देखकर पुरस्कार वितरित किया और उनको भविष्य में उन्नति करने की प्रेरणा दी तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों को नाश्ता और लड्डू बिस्किट का पैकेट पानी की बोतल केले आदि देकर सभी बच्चों को विदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision