(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05/11/19 उरई ।जिला मुख्यालय उरई में अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के मददेनजर प्रशासन और पुलिस विभिन्न वर्गों की बैठके शांति और सदभाव को बनाये रखने के लिए आयोजित कर रहा है। मंगलवार को राठ रोड पर इस क्रम में हुई बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट का होगा उसे स्वीकार किया जायेगा और इसे लेकर भाईचारे व आपसी रिश्तों में कोई खलल नही आने दिया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह, सीओ सिटी संतोष कुमार, सीओ जालौन सुबोध गौतम के अलावा दिलीप सेठ, पुरुषोत्तम घंटी, गणेश त्रिपाठी, रानू गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रशांत तिवारी, केके गहोई आदि उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें