(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05/11/19 उरई।जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील उरई के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा कर निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को लम्बित न रखा जाये। लम्बित प्रार्थना पत्रों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आज आये हुये समस्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। तहसील दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा तहसील परिसर में आये हुये जनमानस का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्टाल भी लगाये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अल्पना बरतारिया, उपजिलाधिकारी सदर सत्येप्द्र सिंह, क्षेत्राािकारी सदर सन्तोष कुमार, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, तहसीलदार उरई सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें