Latest News

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

काशीराम कॉलोनी के निवासी बेहद परेशान, नारेबाजी कर किया धरना प्रदर्शन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से इरशाद अली की रिपोर्ट) 13/11/19 कानपुर नगर: पनकी के गंगागंज स्थित काशीराम कॉलोनी जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से खाली कराकर लोगों को बसाया गया है सरकार और इस इलाके के पार्षद की लापरवाही की वजह से लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है सरकार ने गरीबों को यहां पर कालोनियां तो अलाट कर दी लेकिन इनको यहां जिंदगी गुजारने के लिए बुनियादी सुविधाएं यहां नहीं दी यहां की कालोनियों में पाइप लाइन द्वारा आने वाला पानी इतना गंदा और बदबूदार है जिसे यहां के लोग किसी भी काम में नहीं ले पाते हैं।

 लोगों का कहना है कि पानी में कीड़े भी आते हैं और यहां लगे मोटर के खराब होने पर अपने पैसों से बनवाते है कॉलोनी के रहने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या यहां फैली गंदगी है जिसे साफ करने की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है कॉलोनी वासियों का कहना है कि यहां की सफाई की जिम्मेदारी पार्षद सुरेंद्र पाल की है जो यहां कभी झांकने तक नहीं आते हैं सफाई कराने की बात तो दूर जिसकी वजह से यहां के कालोनियों के आगे पीछे और यहां के पार्क में गंदगी का अंबार लगा है नालियां जाम पड़ी हैं जिसका पानी सड़कों पर फैला हुआ है और पार्क में भी गंदा पानी जमा है जिसकी वजह से मच्छरों का कहर यहां पर जारी है इन्हीं मच्छरों की वजह से यहां रहने वाले लोगों को तमाम तरह की बीमारियों का जैसे बुखार डेंगू बुखार और दूसरी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

 जिसको लेकर यहां के लोगों ने आज धरना प्रदर्शन करके सरकार को पार्षद के खिलाफ  नारेबाजी की और जल्द ही इन समस्याओं को हल कराने की मांग की धरना प्रदर्शन करने वालों में मुन्नी देवी सोमवती मंजूर सिंह सुशीला देवी विमला देवी सुनीता देवी राबिया बेगम राम श्री आरती छाया बबलू ठाकुर हबीब आलम छोटेलाल सोनू संदीप मोहम्मद राशिद मोहम्मद साहिल बाबुल मोहम्मद मुस्तफा मनोज महादेव सुनील वगैरा मौजूद थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision