Latest News

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

जिला प्रशासन ने यातायात माह का फीता काटकर किया शुभारंभ#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 1/11/19 उरई।राधिका गार्डन के सामने कालपी बस स्टैंड यातायात माह  कार्यक्रम का  जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आए संभ्रांत व्यक्तियों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेमलेट का अवश्य प्रयोग करें, साथ ही चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट का अवश्य इस्तेमाल करें।क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर न चलें, अपने को सुरक्षित रखने के लिए वाहन हमेशा सावधानी से चलाऐं। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे चालान काटने की पुलिस को आवश्यकता नहीं पड़ेगी।कार्यक्रम में संभ्रांत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। तथा सभी को वाहन चलाने संबंधी नियमों की बुकलेट दी गई।अंत में जिलाधिकारी ने यातायात वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एडीएम प्रमिल कुमार सिंह सीओ सिटी संतोष कुमार सीओ जालौन सुबोध गौतम, टीएसआई राकेश सिंह और शहर के सभ्रांत लोग  उपस्तिथि रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision