(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 1/11/19 उरई।राधिका गार्डन के सामने कालपी बस स्टैंड यातायात माह कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आए संभ्रांत व्यक्तियों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेमलेट का अवश्य प्रयोग करें, साथ ही चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट का अवश्य इस्तेमाल करें।क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर न चलें, अपने को सुरक्षित रखने के लिए वाहन हमेशा सावधानी से चलाऐं। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे चालान काटने की पुलिस को आवश्यकता नहीं पड़ेगी।कार्यक्रम में संभ्रांत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। तथा सभी को वाहन चलाने संबंधी नियमों की बुकलेट दी गई।अंत में जिलाधिकारी ने यातायात वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें