(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 23/11/19 कालपी बाईपास हाइवे के निर्माणाधीन कार्यों की हकीकत देखी
उरई । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने आटा टोल प्लाजा का जायजा लिया।इसी क्रम में उन्होंने कालपी बाईपास फोरलेन चौड़ीकरण के निर्माण कार्य का इंजीनियरों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एन.एच.आई. कानपुर इकाई के परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने कालपी के सर्विस लेन, निर्माणाधीन अंडरपास तथा पुलियो के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कार्यस्थल में मौजूद परियोजना जनसंपर्क अधिकारी डी.एन त्रिपाठी, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड इंजीनियर प्रभाकरण, मित्तल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइज इंचार्ज मुरारी शर्मा को निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा कराया जाये।
इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता नहीं होनी चाहिए। इसी क्रम में परियोजना निदेशक ने हाईवे मार्ग में स्थित आटा टोल प्लाजा पहुंचे। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की नई नीति के मुताबिक टोल प्लाजा में गुजरने वाले वाहनों में 1 दिसंबर से टैग व्यवस्था लागू हो रही है। जनसंपर्क अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि अब टैग व्यवस्था के तहत गुजरने वाले वाहनों को टोल प्लाजा में रुकने की जरूरत नहीं होगी तथा शुल्क में भी राहत मिलेगी। इसके अलावा बिना टैग के वाहनों से अधिक शुल्क वसूल किया जाने का प्राविधान है।इसको लेकर प्राधिकरण के द्वारा गतिशीलता से नई योजना में कार्य चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें