(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 26/11/19 उरई।भारत सरकार की खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेलो जालौन खेलो के अंतर्गत दो दिवसीय बालीबाल का टूर्नामेंट इंदिरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर ने बताया कि आगामी 29 एवं 30 नवंबर को उक्त टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में प्रयागराज, झांसी तथा ग्वालियर सहित आठ टीमों के मध्य होगा। दिनांक 29 नवंबर को लीग मैच होंगे तथा 30 नवंबर को सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल मुकाबला होगा। मैच के मुकाबले में प्रथम स्थान आने वाली टीम को 31 हजार रुपए एवं द्वितीय स्थान टीम को 21 हजार रुपए बतौर पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उ0प्र0सरकार के द्वारा संचालित कालेजों/हास्टलों मे प्रतिभावान खिलाड़ियों को बुलाकर जिला के खेल प्रेमियों को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। यह लाभ यहां के विद्यालयों के खेल के माध्यम से ले सकते हैं। इसी प्रकार पूर्व में भी खेलो के प्रशिक्षण एवं खेल होते रहे हैं। इस अवसर पर एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें