(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 29/11/19 उरई।निमार्ण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर जिला पंचायत के पांच बड़े अधिकारियों पर शासन की गिरी गाज ।।
अपर मुख्य अधिकारी सहित पांचों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इनमें एक अभियंता कुछ ही महीने पहले रिटायर्ड भी हो चुके थे।
लखनऊ स्थित पंचायत मुख्यालय के मानीटरिंग सेल से जिला पंचायत के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने अगस्त के महीने में यहां टीम जालौन आई थी।।
टीम ने ग्राम परासन, चुर्खी व ग्राम अमीसा में सीसी रोड निर्माण के भुगतान में भारी हेराफेरी उजागर की थी।
जिसके बाद शासन ने सरसरी कार्यवाही के तौर पर अपर मुख्य अधिकारी अरुण कुमार सिंह, सेवानिवृत्त अवर अभियंता आरके जायसवाल और अवर अभियंतागण गजराज सिंह परिहार, आनंद नारायण और प्रभात कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।।
शासन के इस कदम से जिले के प्रशासनिक हलकों में हडक़ंप मच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें