Latest News

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

खेलों के प्रदर्शन से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखरती हैं,मण्डलायुक्त#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 29/11/19 उरई।जनपद जालौन में खेल नवाचारों के अन्तर्गत खेलो जालौन खेलो कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आमान्त्रण बालीबाॅल प्रतियोगिता स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 मण्डलायुक्त झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। इस राष्ट्रीय आमान्त्रण बालीबाॅल प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों द्वारा खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। आज के बालीबाल प्रतियोगिता में गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज लखनऊ,वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कालेज गोरखपुर, स्पोर्टस होस्टल प्रयागराज, स्पोर्टस होस्टल अयोध्या, स्पोर्टस होस्टल मैनपुरी, स्पोर्टस होस्टल बांदा, एल0एन0आई0पी0ई0 ग्वालियर एवं भारतीय खेल प्राधिकरण सर्व सेण्टर रायबरेली के खिलाड़ियों ने अपने खेलों का प्रदर्शन किया। मा0 मण्डलायुक्त महोदय को जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा बुके एवं बैच लगाकर स्वागत किया।


 इसके उपरान्त मा0 मण्डलायुक्त महोदय द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इसके उपरान्त उन्होने गुब्बारे एवं शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर को आसमान में छोड़कर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मा0 मण्लायुक्त महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा अपने अलग-अलग खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जिसको मा0 मण्डलायुक्त महोदय एवं अन्य सम्मानित गणों द्वारा काफी सराहना की गयी। मा0 मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी को उसके खेल प्रतिभाओं को देखकर काफी प्रशन्नता व्यक्त की तथा उसे स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मा0 मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कहा कि ऐसे खेल प्रतिभाओं को और बढ़ाये जाने हेतु उन्हे आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाये जिससे उनके खेलो में और रूचि ले। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा0 मण्डलायुक्त को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

 इसके उपरान्त मा0 मण्डलायुक्त महोदय द्वारा स्टेडियम में बने स्वीमिंग पूल एवं बैडमिंटन हाॅल में जाकर देखा तथा वहा की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। आज की राष्ट्रीय आमान्त्रण बालीबाॅल प्रतियोगिता में मा0 विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा एवं मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन ने भी खेल प्रतियोगिताओं में आये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा जनपद के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को देखा। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन, जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला क्रीडा अधिकारी रईस अख्तर सहित अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision