(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 30/11/19 उरई।आज पुष्पेंद्र सिह सेगर समाजसेवी के नेतृत्व मे आज कानून व्यवस्था मे सुधार को लेकर व हैदराबाद मे प्रियंका रेडी डॉक्टर के साथ जो घिनोना रेप को लेकर व जिंदा जलाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया प्रियंका रेडी एक डॉक्टर है जिसकी उम्र लगभग 26 साल थी वह स्कूटी से अपने घर जा रही थी उसकी स्कूटी पंचर हो गई तथा उसके बाद कुछ बदमाशो ने उसे अपना हवस का शिकार बनाते हुए घेर लिया और उसके साथ रेप का गंदा घिनौना खेल खेल कर उसके बाद उसको जिंदा जला दिया उसी के विरोध को लेकर युवाओ ने विरोध प्रदर्शन किया।
नारेबाजी की साथ ही यह पुरजोर मांग उठाई कि चाहे रेपिस्ट की उम्र 16 साल हो या 60 साल हो रेपिस्ट रेपिस्ट ही कहलाएगा तथा उस रेपिस्ट को फांसी दी जाए या उसको जिंदा जलाया जाए कठोर से कठोर कानून बनाकर रेपिस्ट को सजाए मौत की सजा सुनाई जाए और साथ ही यह मांग की इसमे सभी राजनीतिक दल को एकत्रित होकर न्याय की मांग करना चाहिए तथा इसमे किसी भी राजनीतिक पार्टी को राजनीति नही करना चाहिए और बेटियो की इज्जत को बचाया रेपिस्ट को जिंदा जलाया जाए के साथ नारेबाजी करते हुए टरननगंज चौराहे से लेकर आर्यकन्या चौराहे तक नारेबाजी की।
पुष्पेंद्र सिह सेगर ने यह मांग उठाई की जैसे रामपुर मे अजय शर्मा एस एस आई ने रेपिस्ट को गोली मारी थी उसी तर्ज मे न्याय की पुरजोर मांग उठाई और अजय शर्मा के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। नारेबाजी करने वालो मे प्रमुख रूप से दीपक शर्मा नीलाभ शुक्ला, कपिल यादव एडवोकेट, शोभित ठाकुर, गगन ठाकुर,मोंटू यादव, महर्षि सैनी, शिवम यादव, दीपांकर गुप्ता, अभिषेक यादव, जिग्नेश पाल,अक्षय द्विवेदी ,बालेंद्र चाचा, आसिफ अख्तर आशु सहित आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें