Latest News

रविवार, 3 नवंबर 2019

समाज को आगे बढ़ाना है यही ब्राह्मण समाज ने ठाना है - राजू पाठक#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/11/19 उरई(जालौन) आज दिन रविवार  प्रातः 7:00  से संरक्षण मंडल के द्वारा  व सरल स्वभाव मृदुभाषी नगर के अध्यक्ष पंडित राजू पाठक के तत्वाधान पर विगत महीनो से चल रहा नगर कालपी मे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम का स्वरूप वितरण कार्यक्रम मे आज महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सज्जन त्रिपाठी निज निवास (कॉलोनी) मे एकत्रित होकर सभी विप्र बंधुओ ने जलपान कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी विप्र बंधुओ के घर घर जाकर अपने आराध्य भगवान परशुराम के स्वरूप को भेट कर अंत मे जय परशुराम, जय परशुराम, कहते हुए राजघाट मे स्थित  बट्टू महाराज के आवास पर समापन किया गया!

इस अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के विप्र बंधुओ द्वारा अपने ही विप्र बंधुओ की जलपान की जगह-जगह अति उत्तम व्यवस्था की गई! अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा मे आज इस वितरण प्रोग्राम मे 1 सैकड़ा से अधिक ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रुप से संरक्षक मंडल पंडित बृज गोपाल द्विवेदी, पंडित हरिश्चंद्र दीक्षित, पंडित आशुतोष मिश्रा,पंडित ज्ञानेंद्र मिश्रा,पंडित अवधेश वाजपेई,पंडित ओम प्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित रहे।

अंत मे युवा वर्ग भी जिसमे अमित कुमार तिवारी विधानसभा अध्यक्ष परशुराम सेना,दिलीप पाठक (सभासद), रामू द्विवेदी,मोनस जी, राजेश द्विवेदी,मनोज पांडे,अरविंद शुक्ला, बृजेश द्विवेदी,गगन शुक्ला, अवनीश बाजपेई,रामजी द्विवेदी,विवेक तिवारी,आदर्श मिश्रा,अतिन शर्मा, ऋषभ द्विवेदी,रिंकू शुक्ला,श्रीकांत द्विवेदी,कुलदीप पांडे,सज्जन त्रिपाठी, पंकज द्विवेदी,राहुल पाठक, राजेंद्र द्विवेदी (पुजारी जी),शैलेंद्र दीक्षित,अखिलेश अवस्थी, रोहिणी शर्मा, योगेश द्विवेदी,वेद प्रकाश दीक्षित, अशोक मिश्रा,पंकज द्विवेदी,दीपक गोस्वामी, रिंकू शुक्ला,अक्षय द्विवेदी मिर्जा मंडी, सुनील शुक्ला सहित भारी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision