Latest News

बुधवार, 27 नवंबर 2019

बड़े गुप्ता को सिटी रिपोर्टर एसोसिएशन की जिम्मेदारी सौंपी गई#Public Statement

(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 27/11/19 उरई। सिटी रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बड़े गुप्ता को एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष बना कर पत्रकारों के हित में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी। सिटी रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम आसरे त्रिवेदी ने राजकुमार पोरवाल(बड़े गुप्ता) को सिटी रिपोर्टर एसोसिएशन का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है,तथा बड़े गुप्ता को निर्देशित किया गया है कि वह सिटी रिपोर्टर की जिला कार्यकारिणी का पन्द्रह दिन में गठन कर कार्यकारिणी की बैठक बुलाएं। अध्यक्ष त्रिवेदी ने उनसे आशा की है कि वह पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे। बड़े गुप्ता के मनोनयन पर वरिष्ठ पत्रकार शालिग्राम पान्डेय, विष्णु बल्लभ चंंसौलिया, बृजबिहारी यादव, यदुराज यादव, सुनील कुशवाहा, नसीम सिद्दीकी ने बड़े गुप्ता को बधाई देते हुए आशा की है कि वह पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision