Latest News

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

भाई ने भाई को फावड़े से काटा,गंभीर हालत में भर्ती#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/11/19 उरई ।भाई ने खूनी रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने ही सगे भाई को फावड़े से काट दिया। गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गोहन क्षेत्र के धरमपुरा गांव में सुबह 6 बजे दर्शन सिंह (45) पुत्र रामप्रसाद ने अपने भाई छोटे भाई कल्लू ( 25) के ऊपर फावड़े से वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के पीछे वजह पता नहीं चल सकी लेकिन अंदर खाने की खबर है कि दर्शन ने अपने हिस्से की जमीन बेंच दी है। जिसके बाद से उसकी पत्नी रानी देवी अपने बच्चों के लेकर देवर कल्लू के साथ शिरडी में रहकर पेट पालने लगी। दोनों अभी दीवाली पर घर आये थे तभी दर्शन ने अपने छोटे भाई के ऊपर हमला कर दिया। कोतवाल विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि खबर मिली है। तहरीर के बाद कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision