(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/11/19 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर्मचारियों ने किया उत्साहवर्धन
उरई (जालौन) शुद्ध पर्यावरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने वाले समाजसेवी यात्री का कालपी क्षेत्र में स्वागत करते हुये नागरिकों ने उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय हो कि पर्यावरण के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए बृजेश शर्मा गुजरात से चलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संदेश जगह जगह लोगों में पहुंचाने का अभियान चला रहे है। सोमवार को अपने अभियान के तहत वृजेश शर्मा कालपी तहसील क्षेत्र के आटा टोल प्लाजा पर पहुंचे। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों तरफ से शर्मा का स्वागत किया गया।इस मौके पर वृजेश शर्मा ने कहा कि समाज और पर्यावरण के प्रति संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी लोग पूरी सक्रियता से अपने दायित्वों का निर्वाह करें। उन्होंने आव्हान किया है कि सभी लोग प्लास्टिक को ना कहें तथा प्लास्टिक का यूज बंद करें। इस संदेश को लेकर पूरे भारतवर्ष के लिए निकले हैं। भ्रमण पर इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तरफ से उनको सम्मानित किया गया।इस मौके पर डी.एन.त्रिपाठी, इंजीनियर प्रभाकर सहित काफी संख्या में कर्मचारियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें