(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 12/11/19 उरई ।आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभअवसर पर पंचनद स्थान पर आज सुबह से ही विशाल भक्तो का जनसमूह उमड़ पड़ा और श्रद्धालुओं ने पंचनद संगम में डुबकी लगाई,, आज रात से ही भक्तों का जमावड़ा लगता रहा जिसमें औरैया,, इटावा,, भिंड,, ग्वालियर,, झांसी,, जालौन और कई जिलों के श्रद्धालु यहां एकत्रित हुए,, माना जाता है कि पंचनदा धाम स्थित पांच नदियों के संगम में स्नान करने से सारे दुःख दूर हो जाते है और मनोकामना की प्राप्ति होती है,, स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा साहब मंदिर की पूजा अर्चना की,, पांच नदियों का संगम स्थल पूरे देश में पंचनदा के अलावा कहीं नहीं है, इसलिए इसका महत्व श्रद्धालुओं के बीच और ज्यादा बढ़ जाता है पांच नदियों के संगम की अदभुत छटा चारों ओर विख्यात है, भोर के समय कल कल करती अविरल धारा किसी का भी मन मोह लेती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें