Latest News

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

शिक्षा के नवाचारो में सामाजिक सहभागिता का अनोखा उदाहरण#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/11/19 उरई ।दिनांक 14,11 ,2019 बाल विकास के अवसर पर जिलाधिकारी जालौन डा मन्नान अख्तर द्वारा प्रारंभ किए गए नवा चारों मे शिक्षा विभाग के साथ-साथ समाज ने भी बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी दर्ज कराई है बाल विकास के दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गुढा जालौन में जिलाधिकारी महोदय द्वारा गोद ली हुई 2 साल से अध्ययनरत 21 बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु समाज के कई बार भामासाय जैसे श्री रामराजा पटेल, श्री नितिन मित्तल ,श्री शशिकांत द्विवेदी ,श्री सी पी गुप्ता ,श्री केशवदेव तिवारी, श्री अजय इटौरिया, श्री भूपेंद्र बाथम, श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत श्री के के गुर्जर ,डा अविनाश कुमार ,श्रीमती अल्पना बरतारिया (सीएमओ) श्री राजेश कुमार शाही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन ने बच्चीयों के उच्च शिक्षा दिलाने हेतु संकलित होकर, जालौन एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत कार्य करने के लिए वचनबद्ध हुए तथा अधिक बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी के लिए अपनी सहमति दी जिससे सिद्ध हो रहा है कि जनपद जालौन की नवाचारों कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 ,जालौन कैरियर प्रोग्राम,  किशोरी शिक्षा समाधान योजना ,पुरातन छात्र परिषद को समाज मे अगिकार कर लिया है और कल जैसा कि किशोरी शिक्षा समाधान योजना का नाम है वैसे ही समाज के लोगों ने मिलकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुये  वास्तव में बालिकाओं की शिक्षा की समस्या का समाधान कर दिया है जिससे के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग दूर-दूर प्रशंसा करता है तथा समाज के समर्थ एवं संपन्न लोगों से अनुरोध एवं अपील करता है कि बिना किसी लोग लालच और संकोच के जालौन एजुकेशन ट्रस्ट में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें तथा शिक्षा के माध्यम से मानव सेवा में हाथ बढाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision