(रिया गोस्वामी की खास रिपोर्ट) 04/11/19 योगी सरकार में जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो जनता किसके पास जाएगी क्या यही प्रशासन है जो जनता को न्याय दिलाता है अगर प्रशासन ऐसा करेंगा तो आम नागरिक का क्या होगा
आइये जानते क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की बड़ी खबर जहा पर नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत बने रेस्टोरेंट में बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान *लायर्स* के महामंत्री बीरबहादुर सिंह और अध्य्क्ष श्याम श्रीवास्तव के साथ रेस्टोरेंट के मालिक ने की बत्तमीजी जब अधिवक्ताओ ने पुलिस को इस बात की सूचना दी तो रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस से की सांठ गांठ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस व रेस्टोरेंट के मालिक ने मिलकर की बत्तमीजी बत्तमीजी करने के साथ साथ दर्ज करवाया फर्जी मुक़दमा मुकदमा लिखे जाने पर आक्रोशित है अधिवक्ता किया एसएसपी ऑफिस का घेराव इसका विरोध कर आल लायर्स एसोसिएशन ने की हड़ताल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें