Latest News

रविवार, 24 नवंबर 2019

मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिण केन्द्र प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रशिक्षण का हुआ समापन#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 24/11/19 उरई ।उ.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में आयोजित 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का समापन शनिवार को उ.प्र.हाथ कागज संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी के मुख्य अतिथि मे  हुआ ! कार्यक्रम में पधारे बैक के मैनेजर व जालौन व कानपुर देहात के ग्रामोद्योग  अधिकारियों ने प्रशिक्षण पाने बाले सभी  20  प्रशिक्षार्थियों को जानकारिया दी तथा प्रमाण पत्र वितरित किये है। कार्यक्रम समापन समारोह के मुख्य अतिथि उ.प्र.हाथ कागज संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए  कि सभी लोग उद्योग स्थापित के बाद जो भी माल का उत्पादन करे उसकी गुण वत्ता पर विशेष ध्यान दे तथा महनत व लगन व निष्ठा के साथ कार्य करे निश्चित सफलता मिलेगी ! 

उ.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र कालपी के प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने समापन कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शासन की मंशानुरुप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत बेरोजगार युवक/युवतियों को सतत रोजगार उपलव्ध /स्थापित कराने के उद्देश्य से चलाया जाता है ! वही जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर.डी वर्मा ने कहा कि   प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण 11नवम्वर  से प्रारम्भ हुआ था जिसका आज शनिवार 23  नवम्वर  को समापन हुआ है जिसमे प्रशिक्षार्थियों को रोजगार प्राप्त करने की जानकारिया दी ! तथा कार्यक्रम में पधारे नगर की आर्यावर्त बैक मैनेजर संतोष श्रीवास्तव व जिला कानपुर देहात के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह नेे प्रशिक्षार्थियों को रोजगार सम्वन्धी अनेक जानकारिया दी तथा बैक ऋण प्राप्त करने की भी जानकारी दी तथा सभी 20 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये ! कार्यक्रम   में प्रशिक्षण प्रभारी  मीरा कुलश्रेष्ठ,व रामशंकर सोनकर व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार गुप्ता ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision