Latest News

रविवार, 24 नवंबर 2019

तांत्रिक ने महिला के ऊपर तंत्र मंत्र करके किया दुष्कर्म,तांत्रिक गिरफ्तार#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 24/11/19 उरई। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम  निवासी 45 वर्षीय एक महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि 19 नबम्बर को अपनी बहू के बच्चे न होने से परेशान महिला झाड़ फूक के चक्कर मे ग्राम सिमिरिया के छोटे भगत के पास उपचार हेतु गई तो भगत ने उसकी बहु का बन्देज कर दिया और कहने लगे कि आराम मिल जाएगा अगर आराम न मिले तो ग्राम पचीपुरा के जगदीश के पास चली जाना वह तुम्हे अपने साथ मेरे पास लाएगा और महिला उसकी बातों में आ गयी जब महिला की बहु को तीन दिन तक आराम नहीं मिला तो महिला ग्राम पचीपुरा कला जगदीश के पास गयी और अपनी बात बताई तो जगदीश ने महिला से कहा कि तुम्हारी बहु का बन्देज ग्राम वर्ध में होगा तो वह दोनों व्यक्ति मुझे ग्राम सिमिरिया ले गया फिर थाना एट क्षेत्र के ग्राम वर्ध ले गये। 

वह लोग बोले कि तुम्हारी बहु को पुत्र हों जायेगा महिला उनकी बातों में आ गयी। वही ग्राम बर्ध में भगत अयोध्या ने मेरे ऊपर तंत्र मंत्र करके प्रसाद खिलाया व नींबू का उसारा कर नींबू को काट दिया जिससे महिला सम्मोहित हों गयीं। फिर तीनो व्यक्ति ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।तीनो दरिंदो ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी।जब महिला को जगदीश अपने साथ लेकर घर आया और महिला को होश आया तो महिला अपने पति को आप बीती सुनाई। घटना आज दोपहर की है महिला के पति ने तांत्रिक आयोध्या  को फोन करके बुलाया तो आयोध्या  आ गया जिसकी महिला के पति ने उसके साथ मारपीट कर 100 डायल पुलिस को सौप दिया। 100 डायल पुलिस ने तांत्रिक को कोतवाली में लायी जहां पर तांत्रिक से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही तांत्रिक की बाइक कोतवाली में खड़ी कर दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision