(विरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट)14 नवम्बर 2019 कानपुर: आईजी ने 5 दिन तक धर पकड़ अभियान चलाया इसमें 457 अपराधियों को पकड़ा गया कानपुर में 101 फतेहपुर में 95 और कानपुर देहात में 91 अपराधियों को पकड़ा गया आईजी मोहित अग्रवाल के आदेश पर पूरे कानपुर में वांछित एनबीडब्ल्यू जिला टॉप टेन और अवैध शस्त्र रखने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया वांछित अभियुक्त एनबीडब्ल्यू वाली 300 से ऊपर अभियुक्त पकड़े गए और टॉप टेन अपराधी और इनामी जोकि तीन लोगों को पकड़ने में सफलता मिली 25 अवैध शस्त्र बरामद किए गए अच्छी कार्यवाही पर आईजी की ओर से कानपुर जिले को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा इटावा में 49 औरैया में 53 और कन्नौज में 68 अपराधियों को पकड़ा गया जिसमें थाना कल्याणपुर अश्विनी कुमार पांडे ने बताया की दलहन क्रॉसिंग पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान टॉप टेन अपराधी पकड़ा गया जोकि अर्मापुर निवासी था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें