(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) अमनो-अमन बनाये रखने पर सभी ने दी एक-दूसरे को बधाई, उरई। गुरुवार को कोतवाली कालपी के परिसर में गणमान्य नागरिकों तथा पुलिस जवानों की मौजूदगी में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। हाल ही के दिनों में त्यौहारों तथा अयोध्या प्रकरण के निर्णय के बाद क्षेत्र में सद्भावना का माहौल बनाने पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को धन्यवाद दिया।
दोपहर को आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुये एस.डी.एम कौशल कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक नगरी कालपी में सांप्रदायिक सद्भाव की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कालपी में ही सभी वर्ग के लोगों ने मिलकर लक्ष्मीबाई की अगुवाई में संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने में जनता का पूरा सहयोग मिला। सीओ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि जन सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन को पूरी कामयाबी नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि कालपी क्षेत्र की हर वर्ग की जनता ने ऐसे हालात में शासन का सहयोग करके शांति व्यवस्था को बनाई रखी। इसके लिए सभी को बधाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुये कोतवाल मानिकचंद पटेल ने कहा कि आगामी दिनों में भी क्षेत्र वासियों से इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन
इस मौके पर एस.एस.आई आनंद कुमार, महामंडलेश्वर श्री रामकरन दास जी महाराज, उपनिरीक्षकों सर्वेश सिंग, मो. आरिफ, रामजी दुबे, हाफिज मोहम्मद इरशाद, आशुतोष मिश्रा, पं. राजेन्द्र द्विवेदी, सभासद अरविंद यादव, सभासद इमरान अंसारी, दिलीप पाठक, कल्लू सिंह काशीखेर, अशोक बाजपेई, हाजी मदे खा, हाफिज मुजीब अल्लामा, तौकीर खा, सलीम अंसारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें