Latest News

रविवार, 17 नवंबर 2019

आयुष्मान की पत्नी ने बताया, यामी गौतम संग अंतरंग सीन्स देखने के बाद उन पर क्या गुजरी#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 17/11/19लेखिका, फिल्म-निर्माता और कैंसर से जंग जीत चुकीं मौजूदा दौर के सबसे सफल अभिनेता आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने मन की बात शेयर की है। उन्होंने पहली बार अपने पति के अंतरंग दृश्यों को लेक टिप्पणी की।

ताहिरा ने साफ तौर पर कहा कि अपनी पति को जब उन्होंने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ अंतरंग सीन्स में देखा तो उन्हें असुरक्षा की भावना ने घेर लिया। हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने इस एहसास से उबरना सीख लिया है। ताहिरा ने इस बात को कबूला कि जब उन्होंने 'विकी डोनर' में आयुष्मान और यामी गौतम के बीच अंतरंग दृश्य को देखा था तब उन्हें असुरक्षा की भावना ने घेर लिया था। 

ताहिरा ने कहा, 'हां, पहले मैं असुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन जब मैं 'अंधाधुन' के एडिट्स या संपादन को देख रही थी, तब मैंने टीम को बताया कि आयुष्मान और राधिका आप्टे के बीच अंतरंग दृश्य में कुछ कमी है। उस पल एक असुरक्षित पत्नी से लेकर अंतरंग दृश्यों के विश्लेषण करने तक के इस बदलाव को मैंने महसूस किया।'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision