Latest News

सोमवार, 11 नवंबर 2019

पिपरमेंट तेल चुराने वाले दो अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार किए#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/11/19 उरई। जालौन कोतवाली पुलिस ने एक माह पूर्व ग्राम धनोरा कला में पिपरमेंट का तेल चुराने के आरोप में दो बदमाशों को पकड़ा तो वहीं एक भागने में सफल रहा। कोतवाली पुलिस ने बताया कि ग्राम धनोरा कला निवासी अनिल प्रताप ने तहरीर दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पूर्व गांव के विवेक कुमार, तेज सिंह व सोनू ने उनके घर की दीवार फांदकर घर में रखा 20 लीटर पिपरमेंट का तेल चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार की सुबह पुलिस ने विवेक व तेज सिंह को नारायण पुरा पुलिया पर पकड़ लिया जिसके साथ 20 लीटर तेल बरामद किया गया। तो वही सोनू भागने में सफल रहा। पुलिस काफी खोजबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision