Latest News

बुधवार, 20 नवंबर 2019

एन सी सी कैडटो ने सरसौखी गांव में सफाई अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 20/11/19 उरई।58 यूपी वाहिनी एन सी सी कैडिटों जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं नीलम ए. एन. ओ. के नेतृत्व में दर्जनों एन सी सी  सीनियर डिवीजन एवं जूनियर कैडिटों ने दत्तक गांव सरसौखी पार्क में जाकर साफ सफाई अभियान चलाया मेजर ने कैडटो को सम्बोधित करते हुये कहा कि मानव जाति अपने उपयोग में लाने वाली वस्तु का उपयोग कर कचरे के रूप में इधर उधर फेक देने का काम करती हैं इससे मिट्टी, वायु और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे है आवश्यकता हैं इस पर नियंत्रण पाने की वही एन सी सी कैडटो को स्वच्छ भारत अभियान से होने वाले लाभ को जन जन तक पहुचाने की अपील की  इस अवसर पर एन सी सी कैडटो ने गांव में लगी अम्बेडकर प्रतिमा की साफ सफाई भी की कैडटो के हाथों में झाड़ू और तसले निश्चित ही एक नये भारत का निर्माण कर रहे है ।अपने परिवेश की सफाई करने में गर्भ की अनुभूति ही ऐसे कार्यक्रमो की सफलता हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision