Latest News

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

अर्मापुर में दबंगों ने किशोरी को कमरे में खींच कर किया था दुष्कर्म का प्रयास#Public Statement



(वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)14 नवंबर 2019 कानपुर: यहां योगी सरकार युवती और महिलाओं पर इतनी सुरक्षा पर लगाम कसे हुए हैं वही आए दिन महिलाओं को घर से निकलना दूभर हो गया है मस्वानपुर निवासी हाई स्कूल की छात्रा मंगलवार को अपने दोस्त के साथ पनकी मंदिर गई थी छात्रों ने बताया कि वहां से लौटने के दौरान वह अपने दोस्त के साथ उसके एक साथी के घर पर जा रही थी आरोपी की के दौरान क्षेत्र में दबंग फिरोज और उसके साथी आए जो कि नशे की धुत में थे और लड़की और उसके साथी दोनों को कमरे में खींच कर ले गए लड़की के दोस्त को दबंगों ने बहुत बुरी तरह पीटा और लड़की के साथ गैंगरेप करने का प्रयास किया तभी मोहल्ले में हड़कंप मच गया और मोहल्ले वालों को देख कर दबंग लोग लड़की को छोड़कर भाग निकले। लड़की ने घर पहुंचकर अपनी मां से पूरी आपबीती बताई लड़की की मां ने तहरीर देकर अर्मापुर   पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई अर्मापुर इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में छात्रा के सभी आरोपी सही पाए गए हैं आरोपी फिरोज और उनके साथी पर छेड़छाड़ दुष्कर्म का प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision