(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06,07/11/19 उरई (जालौन)। नगर के अजनारी रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर कार्यालय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूज्य बापूजी ने कहा कि परमात्मा संसार में हर जगह व्याप्त है बस उसे प्रगट करना होता है ! जिस प्रकार दूध में मक्खन और घी होता ही है बस दिखता नहीं है? उसे प्रकट करना होता है उसी प्रकार परमात्मा हर जगह है बस प्रकट करना होता है? और वह प्रकट होता है अपने भक्तों के विशेष प्रेम के कारण? बापू ने कहा कि आज हमारे दिल में कभी होने के कारण हमें परमात्मा दिखाई नहीं देता जल संसार में देवकी कौशल्या मां जैसा प्रेम होता है? उसी क्षण परमात्मा प्रकट हो जाता है! कथा के माध्यम से नंदोत्सव मनाया गया और भगवान ने किस प्रकार पूतना, बकासुर, अघासुर आदि राक्षसों का वध किया वह कथा सुनाई! बाद में भगवान के नामकरण की कथा सुनाई और कहा कि आजकल जो हम अपने बच्चों को इंग्लिश नाम रख लेते हैं वह शास्त्र के अनुसार गलत है।
नाम हमें अपने बच्चों का ऐसा रखना चाहिए जो हर उम्र में सही लगे और जिसे सुनकर हमें किसी महापुरुष या भगवान की याद आए? बाद में कथा के माध्यम से भगवान की बाल लीला माखन चोरी लीला की कथा सुनाई, जिसे सुनकर भक्तों ने खूब आनंद लिया और ठाकुर जी के भजनों पर खूब जमकर नृत्य किया! बाद में बापू ने कहा कि भगवान ने काली नाग का निग्रह किया और ब्रज वासियों की रक्षा की, गोपियों के वस्त्र चुराकर भगवान ने उनकी अविधा का हरण किया! बापू ने कथा के माध्यम से कहा कि भगवान कृष्ण ने जो किया है वह नहीं जो कहा है हमें वो करना चाहिए! कृष्ण सामर्थ्य वान है वो साक्षात परमात्मा है / बाद में इंद्र के अभिमान को चूर करने के लिए भगवान कृष्ण ने गिरिराज गोवर्धन की पूजा कराई और कहा कि वृक्ष ही हमें श्वास और पर्वतों से हमें जल की व्यवस्था होती है? बापू ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए, और प्रदूषण से बचने की अपील की कोलकाता के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मणी के विवाह उत्सव की कथा का रसपान कराया जाएगा।
राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू द्वारा कथा का महत्व बताया गया संवाद सुनाया गया। और भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण किया मुख्य कथा यजमान सुरेश पुरवार, बाहर से आये हुए मुख्य अतिथि आगमन अनुराधा शर्मा, अभिनव शर्मा( सपत्नी), विजय शर्मा लंदन(u. k) , नगर पालिका चेयरमैन अनिल बहुगुणा? प्रीती बंसल, आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, विवेक पुरवार, विकास पुरवार, विपुल पुरवार, जीतू सिंह कुशवाहा, गोपाल वर्मा, संतोष पुरवार, जेपी राजपूत, अभिषेक राम , सूर्यांश पुरवार, श्यामजी शर्मा, राहुल नगाइच, प्रताप ठाकुर, मनीष द्विवेदी, सौरभ ठाकुर, प्रेमनारायण तिवारी, डा. मनोज गुप्ता, आकाश गुप्ता, राहुल पुरवार, नवीन पुरवार, प्रवीण पुरवार,रघुवीर नगायच, राघव समाधिया, , ,गिरीश चदुर्वेदी, सहित सैकड़ों की संख्या में भागवत कथा प्रेमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें