(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/11/19 उरई। जनपद में किसान खेत में फसल के अवशेष को जला देते हैं, जिससे वातावरण विषाक्त हो रहा है।किसान ऐसा न करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के समस्त किसानों को अवगत कराया है कि माननीय उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों द्वारा खेत में फसलों के अवशेष जलाने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सख्त चेतावनी दी है कि यदि कोई किसान खेतों में खड़े अवशेष जलाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने सीओ, सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह इस संबंध में क्षेत्र में भ्रमण कर देखें कि कहीं कोई किसान अपने खेतों में फसल के अवशेष (पराली)तो नहीं जला रहे हैं। यदि कोई किसान ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें