(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07/11/19 उरई।आगामी त्यौहार एवं अयोध्या के फैसले को लेकर जिला के नोडल अधिकारी डीआईजी झांसी ने जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार एवं अयोध्या मंदिर पर आने वाले फैसले के पूर्व एवं बाद में कोई भी ब्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अफवाह एवं भड़काऊ भाषण, बयान जारी नहीं करेगा, जिससे समाज का माहौल खराब हो। इन सब प्रतिक्रियाओं पर पुलिस बराबर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस के सभी विंग इस पर नजर रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समाज के माहौल को किसी भी कीमत पर दूषित नहीं होने दिया जाएगा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह, के अलावा फायर सर्बिस,एल आई यू के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
गुरुवार, 7 नवंबर 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें