Latest News

रविवार, 10 नवंबर 2019

परमात्मा से तादात्म्य होने से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है:राजेश मिश्रा#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/11/19 उरई।मनुष्य जब ईश्वर से तादात्म्य स्थापित कर लेता है तो उसके जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। जनपद के ग्राम आटा मे आयोजित श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे बोलते हुए भगवताचार्य आचार्य राजकुमार मिश्र ने भक्तों को बताते हुए कहा कि जब मथुरा वासियों ने भगवान कृष्ण के कहने पर इन्द्र की पूजा बन्द कर गोवर्धन पर्वत की पूजा की तो इन्द्र ने कुपित होकर बृज मे बड़ी भयंकर वर्षा की। किन्तु बृजवासी भगवान कृष्ण को अपना सब कुछ मान कर धीरज के साथ उनसे तादात्म्य स्थापित करने के कारण इन्द्र उनका कुछ अनर्थ नहीं कर सका। इस अवसर पर बृजवासियों की धैर्य की परीक्षा हुई।भगवान कृष्ण ने अपनी उँगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण कर बृजवासियों की इन्द्र के कोप से रक्षा की। इस दौरान पारीक्षत आशुतोष द्विवेदी एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रभा द्विवेदी के साथ ग्रामीण भक्तों देवेंद्र पान्डेय, श्याम सुंदर गुप्ता, हरीशंकर तिवारी,ब्रम्हनारायण तिवारी सहित सैकड़ों ने कथा का रसपान किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision