(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 12/11/19 कानपुर: श्री ओम जयजगदीश मण्डल, कानपुर एवं ओम जयजगदीश महिला मण्डल, कानपुर द्वारा अखिल भारतीय ओमर वैश्य महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष, श्री अजय गुप्ता जी* का स्वागत एवं सम्मान गोष्ठी आयोजन दिनाँक 12 नवम्बर 2019 को राजा सेठ होटल ,घण्टाघर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष श्री अनूप गुप्ता (अन्नू) जी द्वारा की गई।,यहाँ प्रमुख रूप से मण्डल के पूर्व अध्यक्ष *श्री रामप्रकाश गुप्ता जी, महसभा के वर्तमान अध्यक्ष श्री कैलाश गुप्ता जी, महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता जी*, श्री ओमर वैश्य विद्यालय कमेटी से
*श्री हरि श्याम गुप्ता जी, श्री श्रवण कुमार गुप्ता जी, एवं मण्डल समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकारिणी सदस्य* उपस्थित हुए,कार्यक्रम का संचालन मण्डल के महामंत्री
*श्री रूपेश गुप्ता* जी द्वारा किया गया। सिनेमा एडवरटाइजिंग कारपोरेट से सागर अवस्थी उपस्थित रहे
सौजन्य-आशीष ओमर & CINEMA ADVERTISING CORPORATE 08799035222, 08090100077
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें