(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 01/11/19 उरई ( जालौन) 1 नवंबर ।थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम जहटोली में निधी (25वर्ष) पत्नी दीपक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाई। दीपक की शादी अप्रैल 2015 में हुई थी जिसके चलते दीपक की एक 3 साल की बच्ची जेसिका भी है। परिजनों के कहा अनुसार दीपक के छोटे भाई दिलीप की शादी 25 नवंबर को होनी है जिसके शादी के लिए कल जालौन से सामान लेने घर के सभी सदस्य गए थे। रात में लगभग 9:00 बजे घरवालों के खाना पीना खाने के बाद सभी लोग सो गए जब सुबह दीपक की मां 5:00 बजे उठी तो उन्होंने निधि के कमरे में जाकर निधि को पंखे से फांसी से लटका हुआ पाया जिसकी सूचना सिरसा कलार थाना पुलिस और लड़की के मायके सहाव दी गई। मौके पर पहुंचे सीओ सुबोध गौतम व सिरसा कलार थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें